एक्जिम बैंक ने कल्पतरु की सेनेगल बिजली परियोजना को 3.526 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया

एक्जिम बैंक ने कल्पतरु की सेनेगल बिजली परियोजना को 3.526 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया

एक्जिम बैंक ने कल्पतरु की सेनेगल बिजली परियोजना को 3.526 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 12, 2021 6:06 am IST

मुंबई, 12 जूलाई (भाषा) भारतीय निर्यात आयात बैंक (एक्जिम) ने सोमवार को कहा कि उसने कल्पतरु पावर द्वारा सेनेगल में विकसित की जा रही बिजली पारेषण परियोजना के लिए 3.526 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक खरीदार की साख सुविधा का विस्तार राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (एनईआईए) योजना के तहत किया गया है। इस योजना में विदेशी खरीदार को भारत से परियोजना निर्यात के लिए भुगतान की सुविधा प्राप्त होती है।

बैंक ने सेनेगल गणराज्य के अर्थव्यवस्था, योजना और सहकारिता मंत्रालय के साथ इस संबंध में ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में