वृद्धि रफ्तार कायम रखने के लिए ट्रकों की नई श्रृंखला से उम्मीदेंः टाटा मोटर्स सीईओ

वृद्धि रफ्तार कायम रखने के लिए ट्रकों की नई श्रृंखला से उम्मीदेंः टाटा मोटर्स सीईओ

वृद्धि रफ्तार कायम रखने के लिए ट्रकों की नई श्रृंखला से उम्मीदेंः टाटा मोटर्स सीईओ
Modified Date: January 20, 2026 / 04:29 pm IST
Published Date: January 20, 2026 4:29 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) जीएसटी दरों में कटौती के बाद वाणिज्यिक वाहनों की मांग में आई तेजी का लाभ उठाने के मकसद से टाटा मोटर्स लिमिटेड इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन दोनों श्रेणियों में 17 ट्रकों का नया पोर्टफोलियो लेकर आई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गिरीश वाघ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टाटा समूह की वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रमुख ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी अब इलेक्ट्रिक ट्रकों को अधिक वहन क्षमता के साथ पेश कर इस खंड में भी अपना विस्तार कर रही है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने के बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वाणिज्यिक वाहन उद्योग में स्पष्ट सुधार देखा गया है।

वाघ ने कहा, “सितंबर तिमाही से दिसंबर तिमाही के बीच इस उद्योग के कुल पंजीकरण में 25.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि टाटा मोटर्स की बिक्री मात्रा करीब 29.4 प्रतिशत बढ़ी है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी इस सकारात्मक रुझान का फायदा उठाने के लिए अगली पीढ़ी के 17 ट्रकों की नई शृंखला पेश कर रही है, जिसमें ‘आई-मोएव’ (इंटेलिजेंट मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक व्हीकल) संरचना पर आधारित इलेक्ट्रिक ट्रक भी शामिल हैं।

कंपनी कम दूरी वाले इलेक्ट्रिक आपूर्ति खंड में पहले से मौजूद है और अब भारी श्रेणी के इलेक्ट्रिक ट्रकों की तरफ अपना विस्तार कर रही है।

इलेक्ट्रिक ट्रकों के बारे में वाघ ने कहा कि सात टन से लेकर 55 टन तक की क्षमता वाले टाटा ट्रक्स डॉट ईवी पिछले कुछ वर्षों में ग्राहकों के साथ मिलकर विकसित किए गए हैं और अब तक 3.5 लाख किलोमीटर से अधिक का परीक्षण पूरा कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ये इलेक्ट्रिक ट्रक इस्पात, सीमेंट, रसायन, ई-कॉमर्स और वाहन कलपुर्जा जैसे क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से अपने लॉजिस्टिक आधार को कार्बन-मुक्त करने में मदद करेंगे।

इसके साथ ही कंपनी ने मध्यम एवं हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड में नई डीजल इंजन शृंखला ‘अजुरा’ को भी पेश किया जो ग्राहकों को अधिक भार-वहन क्षमता, बेहतर ईंधन दक्षता और उन्नत सुरक्षा के जरिये बेहतर लाभप्रदता प्रदान करेगी।

कंपनी ने तीसरी तिमाही में 1,15,577 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 95,770 इकाइयों से 21 प्रतिशत अधिक है।

इसके साथ ही टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन बाजार में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 35.7 प्रतिशत हो गई, जबकि 28 टन से अधिक श्रेणी के भारी वाणिज्यिक वाहनों में हिस्सेदारी करीब 56.7 प्रतिशत रही।

इसके अलावा टाटा मोटर्स लिमिटेड ने प्राइमा, सिग्ना एवं अल्ट्रा सीरीज के उन्नत संस्करण वाले ट्रक भी पेश किए।

कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में पूछे गए सवाल पर वाघ ने कहा कि कंपनी एक जनवरी से अपने वाहनों के दाम पहले ही एक प्रतिशत बढ़ा चुकी है और आगे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

कंपनी का दावा है कि ये ट्रक भारतीय सड़कों पर विश्वस्तरीय सुरक्षा मानक लेकर आए हैं, जिन्हें कड़े यूरोपीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में