अब घर बनाना हुआ आसान, सीमेंट और सरिया के दामों में आई गिरावट, यहां देखें लेटेस्ट रेट

Fall in the prices of cement and sariya :अभी के समय में सरिया और सीमेंट के दामों में काफी सामान्य की स्थिति चल रही है।

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 04:12 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 04:12 PM IST

Fall in the prices of cement and sariya

Fall in the prices of cement and sariya : नई दिल्ली। देश में सरिया और सीमेंट के दामों में हर महीने उतार चढ़ाव देखा जाता है। पिछले महीने सीमेंट और सरिया के दामों में इजाफा देखा गया तो वहीं अब सीमेंट और सरिया के दामों में गिरावट देखी गई है। तो आपको बता दें कि वैसे तो इस महंगाई के समय में सरिया और सीमेंट के दाम आसमान को छू रहे हैं, लेकिन कभी-कभार वह समय भी आ जाता है जब सरिया और सीमेंट के दामों में कुछ राहत मिल जाती है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि अभी सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य स्थिति पर चल रहे हैं। ऐसे में जो व्यक्ति घर, मकान बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है।

read more : प्रदीप मिश्रा ने बताया कम समय में अमीर बनने का मंत्र, हफ्ते भर में दिखेगा असर 

Fall in the prices of cement and sariya : जानकारी के मुताबिक बता दें कि सरिया और सीमेंट के दाम हर समय पर एक समान नहीं रहते हैं, इनके दाम समय-समय पर घटते और बढ़ते रहते हैं। अभी हाल ही के कुछ दिनों पहले देखा गया था कि सरिया सीमेंट के दामों में काफी इजाफा हो गया है, लेकिन फिर कुछ समय बाद सरिया और सीमेंट के दाम अपने आप डाउन हो गये थे।

 

बता दे कि अभी के समय में सरिया और सीमेंट के दामों में काफी सामान्य की स्थिति चल रही है। ऐसे में जो भी घर, मकान बनाने की पक्की सोच रख रहे हैं तो उनके लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है। सरिया के दामों की बात करें तो सरिया का रेट अभी 65000 प्रति टन के हिसाब से चल रहा है। जबकि सीमेंट का रेट 400 रूपये के नीचे प्रति बोरी चल रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें