ई-वाहनों के लिए फेम-2 सब्सिडी मार्च के अंत तक या कोष उपलब्ध होने तक दी जाएगी: सरकार

ई-वाहनों के लिए फेम-2 सब्सिडी मार्च के अंत तक या कोष उपलब्ध होने तक दी जाएगी: सरकार

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 09:08 PM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 09:08 PM IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) ई-वाहनों के लिए फेम योजना के दूसरे चरण के तहत सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या कोष उपलब्ध होने तक दी जाएगी। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारी उद्योग मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फेम-2 कार्यक्रम का परिव्यय 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

बयान के मुताबिक भारत में ईवी को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाना और विनिर्माण’ (फेम) योजना का दूसरा चरण सीमित – फंड और अवधि का था।

इसमें कहा गया, ”ऐसे में बताया जाता है कि यह योजना सीमित कोष और अवधि की है, यानी मांग प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या धन उपलब्ध होने तक बेची गई ई-2डब्ल्यू, ई-3डब्ल्यू और ई-4डब्ल्यू के लिए होगी।”

संशोधित परिव्यय के अनुसार इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया और इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन 7,048 करोड़ रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाने के पात्र हैं। इसके अलावा पूंजीगत निवेश के लिए अनुदान के रूप में 4,048 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। दूसरी ओर 400 करोड़ रुपये ‘अन्य’ श्रेणी के लिए रखे गए हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण