खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करवा सकेंगे किसान: अधिकारी

खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करवा सकेंगे किसान: अधिकारी

खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करवा सकेंगे किसान: अधिकारी
Modified Date: July 12, 2024 / 07:19 pm IST
Published Date: July 12, 2024 7:19 pm IST

जयपुर, 12 जुलाई (भाषा) किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करवा सकेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसके अनुसार राज्य सरकार ने खरीफ 2024 की फसलों का बीमा कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। किसान फसल खराब से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवा सकेंगे। इसके तहत फसलवार बीमा की प्रीमियम राशि भी घोषित कर दी गई है।

कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ फसलों के लिए बीमा अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अन्तर्गत अधिसूचित फसलें बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, मोंठ, ग्वार, चंवला, उड़द, अरहर, सोयाबीन, तिल, धान, कपास और मूंगफली है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान, खरीफ फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा सकते हैं।

बयान के अनुसार बीमित राशि का खरीफ फसल के लिए दो प्रतिशत, रबी के लिए 1.5 प्रतिशत और वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिए पांच प्रतिशत प्रीमियम किसान द्वारा वहन किया जायेगा।

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार रमण

रमण


लेखक के बारे में