फास्टैग के दो करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हुए

फास्टैग के दो करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हुए

फास्टैग के दो करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 11, 2020 12:58 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बताया है कि देश में फास्टैग के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर दो करोड़ से अधिक हो गई है, और इस आंकड़े में पिछले एक वर्ष के दौरान 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि इसके साथ ही दैनिक टोल संग्रह एक साल पहले के 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये हो गया है।

इस समय कुल टोल संग्रह में फास्टैग की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत है।

 ⁠

बयान के मुताबिक एनएचएआई फास्टैग के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में