Fastrack ने लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच, ट्रैक करेगी वुमेन पीरियड्स, फीचर्स और कीमत जाने यहां

Fastrack launches new smartwatches Reflex Play : Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को भारत में लॉन्च कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - July 24, 2022 / 09:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

fastrack reflex play

नई दिल्ली : Fastrack launches new smartwatches Reflex Play : Fastrack ने अपनी नई स्मार्टवॉच Reflex Play को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में 1.3-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टवॉच में 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं। ये वॉच सर्कुलर डायल के साथ दी गई है. इसमें बिल्ट-इन गेम्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : पुलिस ने 2 रेस्टोरेंट और कैफे में दी दबिश, इस हालात में 4 मैनेजरों को किया गिरफ्तार 

Fastrack launches new smartwatches Reflex Play :  इस स्मार्टवॉच से आप स्लीप, हार्ट रेट (24×7), ब्लड प्रेशर और SpO2 का माप सकते हैं। इसमें वुमेन हेल्थ ट्रैकर भी दिया गया है जिससे पीरियड्स को ट्रैक किया जा सकता है। इसे आप Reflex World प्रोग्राम के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं और वॉच के कलेक्ट किए गए डेटा को देख सकते है।

यह भी पढ़े : कार्यकाल की आखिरी स्पीच में राष्ट्रपति हुए भावुक, बताई कच्चे मकान से लेकर राष्ट्रपति पद तक के सफर की कहानी

Fastrack Reflex Play में है 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स

Fastrack launches new smartwatches Reflex Play : इस स्मार्टवॉच में कई एनिमिटेड वॉच फेस दिए गए हैं। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और नोटिफिकेशन दिया गया है जिससे जरूरी मैसेज, ईमेल्स, वेदर अपडेट्स और कैलेंडर को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें 25 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, योगा दिए गए हैं। इसमें 1.3″ AMOLED स्क्रीन दी गई है। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कॉम्पिबिटल है। इसमें ब्रीदिंग एक्सरसाइज, बिल्ट इन गेम्स, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : कार्यकाल की आखरी स्पीच में राष्ट्रपति हुए भावुक, बताई कच्चे मकान से लेकर राष्ट्रपति पद तक के सफर की कहानी

Fastrack launches new smartwatches Reflex Play :  इनबिल्ट गेम्स होने की वजह से आप वॉट पर ही कई गेम्स खेल सकते हैं। डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग दी गई है कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है।

यह भी पढ़े : UIDAI ने उठाया बड़ा कदम, रद्द किए लाखों आधार कार्ड, कहीं आपका भी तो नहीं है शामिल? 

स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत

Fastrack launches new smartwatches Reflex Play :  इस स्मार्टवॉच को चार कलर ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है। इस स्मार्टवॉच में की कीमत 7,995 रुपये रखी गई है। लेकिन, ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान इसे 5,995 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा 10 परसेंट इंस्टैंट डिस्काउंट 500 रुपये तक का बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें