फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपये

फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपये

फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपये
Modified Date: January 16, 2024 / 02:03 pm IST
Published Date: January 16, 2024 2:03 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 804 करोड़ रुपये रहा था।

फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,593 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,967 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

निजी क्षेत्र के बैंक ने इस तिमाही में 5,730 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,433 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 2.29 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 2.43 प्रतिशत थी।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए या डूबा कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.73 प्रतिशत से घटकर 0.64 प्रतिशत हो गया।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में