एफएचआरएआई का सरकार से ऑनलाइन एयर सुविधा फॉर्म भरने की अनिवार्यता खत्म करने का आग्रह

एफएचआरएआई का सरकार से ऑनलाइन एयर सुविधा फॉर्म भरने की अनिवार्यता खत्म करने का आग्रह

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) होटल और रेस्तरां संगठनों का महासंघ एफएचआरएआई ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सरकार से ऑनलाइन एयर सुविधा फॉर्म भरने की अनिवार्यता को वापस लेने का एक बार फिर आग्रह किया है।

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि भारत में आने वाले यात्रियों के लिए यह फॉर्म भरना अनिवार्य है और यह पर्यटन के विकास में बाधक बन रहा है, जबकि कोविड-19 महामारी का प्रकोप अब काफी कम हो गया है।

एफएचआरएआई ने एक बयान में कहा कि संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया है।

बयान में कहा गया कि ज्यादातर देशों में इस तरह के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और भारत में टीकाकरण अभियान के सकारात्मक परिणाम के बाद जरूरी है कि इस तरह की छूट दी जाए।

एयर सुविधा फॉर्म भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से भरना होता है। इसमें यात्रियों की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति और हाल की यात्रा के विवरण के साथ की अन्य जानकारी देनी होती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण