वित्त मंत्रालय की चार मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक

वित्त मंत्रालय की चार मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और वित्तीय समावेशन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए चार मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों की बैठक बुलाई है।

बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में पीएम ‘स्वनिधि’ योजना सहित विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा और समीक्षा की जाएगी।

संसद में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किए जाने के बाद यह पहली बैठक होगी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 31.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.29 लाख करोड़ रुपये का अबतक का सर्वाधिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन में रिकॉर्ड शुद्ध लाभ वृद्धि, बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता और पर्याप्त पूंजी बफर जैसे प्रमुख वित्तीय मापदंडों के निर्माण पर उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

भाषा अनुराग अजय

अजय