न्यूयॉर्क, 27 मार्च (एपी) फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने संकटग्रस्त सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) की बिक्री उत्तर कैरोलाइना स्थित फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी को करने पर सहमति जता दी है।
एफडीआईसी ने एक बयान में बताया कि इस बिक्री में एसवीबी के सारे जमा और ऋण की बिक्री भी शामिल है।
सिलिकॉन वैली बैंक के 10 मार्च को विफल होने से बैंकिग उद्योग में घबराहट का माहौल बन गया था। जिसके बाद एफडीआईसी तथा अन्य नियामकों ने जमाकर्ताओं की रक्षा के लिए तथा वित्तीय संकट को और गहराने से रोकने के लिए कदम उठाए थे।
एपी
मानसी
मानसी