First 'Coal Exchange' of india is going to be formed soon
First ‘Coal Exchange’ of india is going to be formed soon: नयी दिल्ली: कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि देश का पहला कोयला एक्सचेंज जल्द ही गठित होगा। कोयला एक्सचेंज यानी खरीद-बिक्री का बाजार होने से विक्रेताओं और खरीदारों को कोयले की खरीद-बिक्री की सुविधा मिलने की संभावना है। रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा कि कोयला एक्सचेंज के जल्द ही शुरू होने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि कोयला एक्सचेंज स्थापित करने की योजना पर हाल ही में एक बैठक में चर्चा की गई।
First ‘Coal Exchange’ of india is going to be formed soon: कोयला मंत्रालय की 2024-25 की कार्ययोजना के अनुसार, देश में कोयला कारोबार के लिए एक्सचेंज की स्थापना से ऑनलाइन ट्रेडिंग मंच के माध्यम से कोयला बाजार खुल जाएगा। साथ ही समाशोधन और निपटान तंत्र भी खुल जाएगा और बाजार में इस ईंधन की उपलब्धता आसान हो जाएगी। इसमें कहा गया है कि देश में कोयला एक्सचेंज गठित करने के लिए मंत्रिमंडल के लिए मसौदा नोट अंतर-मंत्रालयी परामर्श के लिए जारी किया गया था। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के लिए अंतिम नोट को कोयला मंत्री ने मंजूरी दे दी है। कोयला एक्सचेंज कोयला नियंत्रक संगठन की देखरेख में काम करेगा। मंत्री ने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत कोकिंग कोयला रूस से आयात करेगा।