छोटे बैंको को नकदी के लिए पहली दीर्घकालिक रेपो नीलामी 17 मई को

छोटे बैंको को नकदी के लिए पहली दीर्घकालिक रेपो नीलामी 17 मई को

छोटे बैंको को नकदी के लिए पहली दीर्घकालिक रेपो नीलामी  17 मई को
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: May 7, 2021 3:47 pm IST

मुंबई, सात मई (भाषा) रिजर्व बैंक ने कहा वह छोटे वित्तीय बैंकों (एसएफबी) के लिए धन का प्रवाह बढाने के उद्येश्य से 10,000 करोड़ रुपए के विशेष दीर्घकालीन रेपो अभियान (एसएलटीआरओ) में प्रतिभूति पुनर्खरीद के लिए पहली नीलामी 17 मई को आयोजित करेगा।

रिजर्व बैंक ने महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित हुई छोटी व्यापार इकाइयों, लघु एवं मध्यम उद्योगों एवं असंगठित क्षेत्र की दूसरी इकाइयों को और सहायता प्रदान करने की खातिर एसएफबी के लिए रेपो दर पर 10,000 करोड़ रुपए के विशेष दीर्घकालीन रेपो अभियान चलाने का फैसला किया है।

इस धनका का इस्तेमाल एसएफबी प्रति ग्रहाक 10 लाख रुपए तक कर्ज देने में इस्तेमाल कर सकेंगे।

 ⁠

यह सुविधा 31 अक्तूबर, 2021 तक उपलब्ध रहेगी।

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह हर महीने एसएलटीआरओ के लिए एक नीलामी कराएगा और 10,000 करोड़ रुपए के लिए 17 मई, 2021 को पहली नीलामी होगी।

यह सुविधा पूरी होने तक समय समय पर इस तरह की नीलामी होती रहेगी।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में