पहली बार उद्यमी बनने वाले पांच लाख को दो करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकेगा: पीएम मोदी

पहली बार उद्यमी बनने वाले पांच लाख को दो करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकेगा: पीएम मोदी

पहली बार उद्यमी बनने वाले पांच लाख को दो करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकेगा: पीएम मोदी
Modified Date: March 4, 2025 / 01:25 pm IST
Published Date: March 4, 2025 1:25 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उद्योग जगत से कहा कि वे ‘मात्र मूकदर्शक’ न बनें और वैश्विक आपूर्ति शृंखला में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि दुनिया भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उत्पादन करके दुनिया की बढ़ती जरूरतों का लाभ उठाना चाहिए।

 ⁠

उन्होंने बजट के बाद नियामकीय, निवेश और कारोबार सुगमता सुधारों पर आयोजित वेबिनार में कहा, “आज भारत स्थिर नीतियां और बेहतर कारोबारी माहौल प्रदान कर रहा है। मैं आपसे देश के विनिर्माण और निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाने का आग्रह करता हूं।”

मोदी ने कहा कि उद्योग को अनुसंधान एवं विकास का उपयोग करके ऐसे अभिनव उत्पादों के निर्माण पर ध्यान देना चाहिए जिनकी विदेशों में मांग है और इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

मोदी ने कहा, “आज दुनिया को एक भरोसेमंद साझेदार की जरूरत है… उद्योग को महज दर्शक नहीं रहना चाहिए, बल्कि वैश्विक आपूर्ति शृंखला में अवसर तलाशने चाहिए।”

उन्होंने कहा कि आज भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि इंजन बन गया है… देश ने कठिन समय में भी अपनी लचीलापन साबित किया है।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में