(Flight Fares 2025, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Flight Fares 2025: दिवाली से पहले हवाई यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस को चेतावनी दी है कि वे टिकटों के दाम बेतहाशा न बढ़ाएं। नियामक संस्था ने सभी घरेलू एयरलाइंस को फ्लाइट क्षमता बढ़ाने और किराए को सामान्य रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन में ज्यादा कीमत न चुकानी पड़े। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि, त्योहारी मौसम में एयरलाइन कंपनियों को प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करनी होगी, ताकि टिकटों के बढ़ते दाम को नियंत्रित किया जा सके। इसके जवाब में इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने मिलकर लगभग 1700 से ज्यादा नई उड़ानें जोड़ने की घोषणा की है। डीजीसीए इस दौरान हवाई किराए और उड़ानों की क्षमता पर कड़ी निगरानी रखेगा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए को हवाई किराये पर नजर रखने का अधिकार दिया है। खासकर त्योहारों के समय में किराये में उछाल आने पर उचित कदम उठाने के लिए डीजीसीए अधिकृत है। इसी अधिकार के तहत, डीजीसीए ने एयरलाइंस के साथ इस मुद्दे पर बात की। एविएशन रेगुलेटर ने एयरलाइंस से कहा कि वे त्योहारों के सीजन में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उड़ान क्षमता बढ़ाएं। इसके लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने को कहा गया।
DGCA के निर्देश के बाद प्रमुख एयरलाइंस ने अक्टूबर और नवंबर के लिए सैकड़ों अतिरिक्त उड़ानों की ऐलान किया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने बताया कि वह 42 रूट्स पर लगभग 730 अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी। जबकि, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस मिलकर 20 रूट्स पर 486 अतिरिक्त उड़ानें चलाएंगी। स्पाइसजेट ने भी 38 सेक्टरों में 546 नई उड़ानें शुरू करने की भी योजना बनाई है। DGCA के प्रवक्ता ने कहा कि यह संस्था त्योहारी सीजन में किराए और उड़ानों पर सख्त निगरानी रखेगी ताकि यात्रियों के हित सुरक्षित रह सके।
त्योहारी सीजन में जैसे ही दीपावली, छठ और अन्य पर्व नजदीक आते हैं, लोग परिवार से मिलने के लिए बड़ी संख्या में यात्रा करने लगते हैं। इस समय उड़ानों की मांग कई गुना बढ़ जाती है, जबकि फ्लाइट्स की संख्याी सीमित होती है। इसी कारण टिकटों के दाम अचानक बढ़ जाते हैं। हालांकि, इस बार DGCA और एयरलाइनों की संयुक्त पहल से उम्मीद लगाया जा रहा है कि किराए सामान्य रहेंगे और यात्रियों को राहत मिलेगी।