AIR India Flights News Today: एयर इंडिया के विमान में फिर आई खराबी, इंजन में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को कोलकाता में उतारा
AIR India Flights News Today: एयर इंडिया के विमान में फिर आई खराबी, इंजन में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को कोलकाता में उतारा
AIR India Flights News Today: एयर इंडिया के विमान में फिर आई खराबी / Image Source: IBC24
- AI180 फ्लाइट में तकनीकी खराबी
- बाएं इंजन में खराबी
- सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया
कोलकाता: AIR India Flights News Today सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एअर इंडिया के विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्रियों को मंगलवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान से उतारा गया।
AIR India Flights News Today प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ान संख्या एआई180 समय पर हवाई अड्डे पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात पौने एक बजे पहुंची लेकिन उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण आगे की उड़ान में देरी हुई।
सभी यात्रियों को मंगलवार सुबह लगभग 05:20 बजे विमान से उतरने के लिए कहा गया। विमान के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि यह निर्णय उड़ान सुरक्षा के हित में लिया गया है।

Facebook



