Flipkart Freedom Sale 2025: आज से Flipkart पर बंपर सेल शुरू, स्मार्टफोन से लेकर फर्नीचर तक, हर चीज पर भारी छूट!
Flipkart Freedom Sale 2025: आज से Flipkart पर बंपर सेल शुरू, स्मार्टफोन से लेकर फर्नीचर तक, हर चीज पर भारी छूट!
(Flipkart Freedom Sale 2025, Image Credit: ANI News)
- Flipkart Freedom Sale 2025 आज से 7 अगस्त तक चलेगी।
- नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर्स और SuperCoins से अतिरिक्त बचत।
- स्मार्टफोन के अलावा होम अप्लायंसेज, ग्रॉसरी और फर्नीचर पर भी डील्स।
नई दिल्ली: Flipkart Freedom Sale 2025: फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 की शुरूआत आज 1 अगस्त से हो गया है, जो 7 अगस्त 2025 तक चलेगा। इसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल, होम अप्लायंसेज और ग्रॉसरी समेत कई कैटेगरी पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। Flipkart Plus और VIP मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस पहले ही मिल चुका है, जबकि अब यह सभी यूजर्स के लिए लाइव है।
ऑफर की जानकारी
इस सेल में Apple, Samsung, Nothing, Realme, Vivo जैसे टॉप ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स और ऑफर्स मिल रहे हैं। ग्राहक ICICI Bank और Bank of Baroda (BoB) के कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर्स और SuperCoins के इस्तेमाल से भी ग्राहक एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं।
स्मार्टफोन ऑफर्स की जानकारी
Flipkart ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज के माध्यम से स्मार्टफोन डील्स को टीज किया है। यहां कुछ प्रमुख ऑफर्स इस प्रकार है। फ्रीडम सेल में iPhone 16 को लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से कम करके 69,999 रुपये पर उपलब्ध कराया गया है। Samsung Galaxy S24 FE 59,999 रुपये की जगह सिर्फ 35,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, Galaxy S24 को 74,999 रुपये से घटाकर 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Moto Edge 60 Fusion अब 25,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में मिलेगा।
iPhone 16e (128GB) अब 59,900 रुपये से घटकर 54,900 रुपये में उपलब्ध रहेगा। जबकि, Nothing Phone 3a अब 27,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में मिलेगा। Vivo T4 5G अब ऑफर के तहत 21,999 रुपये से घटकर 20,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Realme GT 6 (12GB+256GB) इस ऑफर के जरिए 32,999 रुपये के बजाए 27,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, Poco F7 5G अब 31,999 रुपये से घटकर 29,999 रुपये में मिलेगा।
स्मार्टफोन के अलावा अब सब कुछ सस्ते में
स्मार्टफोन्स के अलावा, इस सेल में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, वियरेबल्स, होम अप्लायंसेज, फर्नीचर और ग्रॉसरी पर भी शानदार डील्स दी जा रही हैं। सेल के दौरान कुछ नए स्मार्टफोन मॉडल्स की लॉन्चिंग भी देखने को मिल सकती है। इस सेल में ग्राहक बैंक ऑफर्स, EMI और एक्सचेंज डील्स का लाभ उठाकर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। यह सेल एक बेहतरीन अवसर है फ्लैगशिप फोन्स और महंगे गैजेट्स को अपने बजट में हासिल करने का।

Facebook



