फ्लिपकार्ट ने बढ़ाया अपना दायरा, अब शॉपिंग के साथ कर सकेंगे ये काम, मिलेंगे कई फायदे

देश की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ऑनलाइन ट्रैवल से जुड़ी सारी सुविधाओं पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई होटल बुकिंग सुविधा- फ्लिपकार्ट होटल्स के लॉन्च कर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा है।

फ्लिपकार्ट ने बढ़ाया अपना दायरा, अब शॉपिंग के साथ कर सकेंगे ये काम, मिलेंगे कई फायदे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: September 7, 2022 6:17 pm IST

Flipkart in hotel Sector: देश की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ऑनलाइन ट्रैवल से जुड़ी सारी सुविधाओं पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई होटल बुकिंग सुविधा- फ्लिपकार्ट होटल्स के लॉन्च कर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा है। फ्लिप कार्ट के ऑनर सचिन बंसल ने व्यवसाय को हाईऐस्ट ग्रोईंग मार्केट बिजनेस बताया है। फ्लिपकार्ट कंपनी के अधिकारियो से बातचीत करने पर उन्होने बताया कि फ्लिपकार्ट होटल ग्राहकों को 3 लाख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय होटलों में कमरे बुक करने की अनुमति देगा।

Read More: कोरोना का कवचः एक करोड़ लोगों ने लगवाई वैक्सीन की बूस्टर डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई 

 

 ⁠

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कही ये बात

फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आदर्श मेनन ने एक बयान में कहा, फ्लिपकार्ट होटल्स के साथ, हम मेट्रो शहरों और अन्य स्तरों पर अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव और बेहतर सेवा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं। हमारे बैंकिंग पार्टनर की वित्तीय पेशकशों के साथ, ग्राहक इस सेगमेंट में शानदार ऑफर का लाभ ले सकेंगे और इसे पसंद भी करेंगे। भारतीय ग्राहकों की यात्रा बुकिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन होगा।

Read More:भारत के इस दिग्गज उद्योगपति को मिला 2022 का ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड, सुंदर पिचाई और बेजोस को भी मिल चुका है ये सम्मान

फ्लिपकार्ट ऐप कर पाएंगे सारी का यूज
सुविधाओं के उपयोग करने वाले प्लैटफॉर्म को लेकर फ्लिपकार्ट ने कहा कि आप सभी यूजर्स के लिए हमने कोई अलग से होटल एप लांच नही किया है। आपको अपने फ्लिपकार्ट एप मे ही सारी सुविधा मिलेगी। आगे फ्लिपकार्ट ने कहा कि  होटल सेवाओं के शुरुआत करने के साथ, इसका मकसद अपने ग्राहकों को बुकिंग से संबंधित नीतियों, आसान ईएमआई विकल्प सहित सस्ती यात्रा की पेशकश करना है, ताकि यात्रा को किफायती और बजट के अनुकूल बनाया जा सके. फ्लिपकार्ट ऐप पर उपलब्ध, यह नया प्लेटफॉर्म लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप से परेशानी मुक्त बुकिंग का एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा।

Read More: कोरोना का कवचः एक करोड़ लोगों ने लगवाई वैक्सीन की बूस्टर डोज, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई 


लेखक के बारे में