विदेशी मुद्रा भंडार 58.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.01 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार 58.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.01 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार सितंबर को समाप्त सप्ताह में 58.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.01 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

read more:ताजा सौदों की लिवाली से तांबा वायदा कीमतों में मामूली तेजी

इससे पहले 28 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.88 अरब डॉलर बढ़कर 541.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। समीक्षाधीन सप्ताह में कुल भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) 26.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 498.36 अरब डॉलर पर पहुंच गईं।

read more: सरकार की 50,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग निर्माण की योजना

आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान स्वर्ण भंडार 32.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया।