फॉर्च्यून होटल्स का चालू वित्त वर्ष के प्रत्येक महीने में एक होटल खोलन का लक्ष्य

फॉर्च्यून होटल्स का चालू वित्त वर्ष के प्रत्येक महीने में एक होटल खोलन का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 06:02 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 06:02 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) आईटीसी होटल समूह की इकाई फॉर्च्यून होटल्स चालू वित्त वर्ष के हर महीने एक होटल खोलने की योजना बना रही है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर एमसी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कंपनी की विस्तार योजनाओं की जानकारी दी। फॉर्च्यून होटल्स ने हाल ही में भारत से बाहर पहला होटल फॉर्च्यून रिजॉर्ट एंड वेलनेस स्पा नेपाल के भक्तपुर में खोला है।

उन्होंने इसे कंपनी की ‘सीमाओं से परे’ विस्तार करने रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। रणनीति में दक्षिण एशिया और निकटवर्ती बाजारों में कंपनी की उपस्थिति की कल्पना की गई है।

समीर ने कहा, “इस प्रतिष्ठित उद्घाटन के बाद हम वित्त वर्ष की पहली छमाही में केवाडिया (एकता नगर, गुजरात), कैंडोलिम (गोवा), पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) जैसे अद्वितीय गंतव्यों में कम से कम चार से छह होटल और खोलने के लिए तैयार हैं। वहीं, दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) में चेन्नई में एक समुद्र तटीय रिजॉर्ट और समान संख्या में होटल खोलने की योजना है।”

उन्होंने कहा, “यह गति इस वित्त वर्ष में लगभग हर महीने एक नया होटल स्थापित करने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है, जो हमारे विस्तार लक्ष्यों की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है।”

भारत के होटल क्षेत्र की चुनौतियों पर समीर ने कहा कि विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक सुस्ती जैसी आर्थिक अनिश्चितताएं यात्रा की मांग और उपभोक्ता खर्च को प्रभावित कर सकती हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय