पंजाब में 48 करोड़ रुपए की कर चोरी मामले में में चार गिरफ्तार

पंजाब में 48 करोड़ रुपए की कर चोरी मामले में में चार गिरफ्तार

पंजाब में 48 करोड़ रुपए की कर चोरी मामले में में चार गिरफ्तार
Modified Date: January 30, 2023 / 10:36 pm IST
Published Date: January 30, 2023 10:36 pm IST

चंडीगढ़, 30 जनवरी (भाषा) पंजाब के कराधान विभाग की जीएसटी शाखा ने सोमवार को कर चोरी करने वालों के खिलाफ एक बड़े अभियान में 48 करोड़ रुपये की कथित माल एवं सेवा कर (जीएसटी) धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संदिग्ध कथित रूप से लोहे के कबाड़ (स्क्रैप) से संबंधित फर्जी कंपनी चला रहे थे और उन्होंने वास्तविक वस्तुओं के बजाय केवल चालान (बिल) की आपूर्ति करके अवैध रूप से ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ (आईटीसी) का दावा करने के लिए जीएसटी पंजीकरण हासिल किया था।

बयान में कराधान विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि हिरासत में लिए गए आरोपी जालंधर निवासी हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”ये सभी फर्जी गैर-कामकाजी कंपनियों की सांठगांठ में शामिल थें। इन्होंने गलत तरीके से आईटीसी का लाभ उठाया, इस्तेमाल किया और बाद में वास्तविक लाभार्थियों को अतंरित कर दिया।”

भाषा रिया रमण

रमण


लेखक के बारे में