एफपीआई ने जुलाई में भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले
एफपीआई ने जुलाई में भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई में अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 5,689 करोड़ रुपये निकाले हैं। विभिन्न घरेलू और वैश्विक कारकों की वजह से एफपीआई ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है।
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 23 जुलाई के दौरान शेयरों से 5,689.23 करोड़ रुपये की निकासी की।
Indian stock markets 2021 : इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 3,190.76 करोड़ रुपये डाले। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 2,498.47 करोड़ रुपये रही।
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मूल्यांकन में बढ़ोतरी, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल तथा अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से विदेशी निवेशक निकट भविष्य में जोखिम उठाने से बच रहे हैं।’’
ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हर्ष जैन ने कहा कि सेंसेक्स और निफ्टी इस समय सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं, इस वजह से विदेशी निवेशक निवेश में सतर्कता बरत रहे हैं।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘पिछले छह कारोबारी सत्रों में नकद बाजार में एफपीआई ने लगातार बिकवाली की है।’’
भाषा अजय अजय
अजय

Facebook



