एफपीआई की शेयर हिस्सेदारी सितंबर-मार्च में 105 अरब डॉलर बढ़ी: रिपोर्ट

एफपीआई की शेयर हिस्सेदारी सितंबर-मार्च में 105 अरब डॉलर बढ़ी: रिपोर्ट

एफपीआई की शेयर हिस्सेदारी सितंबर-मार्च में 105 अरब डॉलर बढ़ी: रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: April 21, 2021 9:11 am IST

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) घरेलू इक्विटी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के शेयरों का मूल्य 2020-21 में रिकॉर्ड 555 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया, और सितंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच इसमें 105 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई।

बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) सिक्योरिटीज के आंकड़ों के अनुसार इसके मुकाबले घरेलू संस्थागत निवेशकों का निवेश 203 अरब डालर था, जो एफपीआई के मुकाबले आधे से भी कम है।

रिपोर्ट के मुताबिक एफपीआई ने इस साल 16 अप्रैल तक (वर्ष दर तारीख के आधार पर) शुद्ध 7.2 अरब डॉलर का निवेश किया है और भारत एकमात्र ऐसा बाजार है, जिसने इस साल में शुद्ध सकारात्मक प्रवाह देखा है। हालांकि, मार्च 2021 में इसमें गिरावट देखने को मिली थी।

 ⁠

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार 2020-21 में एफपीआई ने रिकॉर्ड 37 अरब अमरीकी डालर या 2.75 लाख करोड़ रुपये इक्विटी में निवेश किए, जो दो दशकों में सबसे अधिक है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में