मित्रों टीवी का पांच करोड़ नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य

मित्रों टीवी का पांच करोड़ नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य

मित्रों टीवी का पांच करोड़ नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: April 13, 2021 8:13 am IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) स्वदेशी शॉर्ट वीडियो ऐप मित्रों टीवी ने अगले छह महीनों के दौरान अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या को दोगुना कर 10 करोड़ करने का लक्ष्य तय किया है।

कंपनी के परिचालन को एक साल पूरे हुए हैं और पिछले साल सरकार द्वारा टिकटॉक सहित कई चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद उसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई।

मित्रों टीवी के सह-संस्थापक और सीईओ शिवांक अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पहले साल की यात्रा बेहद रोमांचक यात्रा रही है। हमारे ऐप को सहज रूप से पांच करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। पिछले साल हमने दो सदस्यीय दल के रूप में काम शुरू किया था, अब हमारे पास 55 से अधिक सदस्य हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले छह महीनों में प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 10 करोड़ से अधिक करना है।

उन्होंने बताया कि लगभग 22 फीसदी उपयोगकर्ता ऐसे हैं, जिन्होंने प्लेटफॉर्म पर दो से अधिक वीडियो पोस्ट किए हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में