फुजीफिल्म ने भारतीय बाजार में पेश किए ऑफिस प्रिंटर

फुजीफिल्म ने भारतीय बाजार में पेश किए ऑफिस प्रिंटर

फुजीफिल्म ने भारतीय बाजार में पेश किए ऑफिस प्रिंटर
Modified Date: September 27, 2023 / 05:19 pm IST
Published Date: September 27, 2023 5:19 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) जापानी कंपनी फुजीफिल्म बिजनेस इनोवेशन ने भारत में उच्च वृद्धि संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को ऑफिस प्रिंटर कारोबार में कदम रखने का ऐलान किया।

फुजीफिल्म बिजनेस इनोवेशन एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष मसात्सुगू नाइतो ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी ने भारत के सरकारी कार्यालयों को अपने प्रिंटर उत्पादों के प्रमुख ग्राहक के तौर पर चिह्नित किया है। भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी के परिचालन का 15वां देश है।

नाइतो ने भारतीय बाजार में फुजीफिल्म के एपियोस शृंखला के ए3 ऑफिस प्रिंटर को पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को देखते हुए इसके बाजार में काफी संभावनाएं मौजूद हैं और यह सभी उद्योगों के लिए आकर्षक जगह बन चुका है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि फुजीफिल्म बिजनेस इनोवेशन ने छोटे एवं मझोले कारोबार के अलावा सरकारी दफ्तरों को अपने प्रिंटरों के ग्राहक के तौर पर चिह्नित किया है। हालांकि, उन्होंने बिक्री लक्ष्य के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इस मौके पर फुजीफिल्म इंडिया के प्रबंध निदेशक कोजी वाडा ने कहा कि ऑफिस प्रिंटर की पेशकश से कंपनी के कुल पोर्टफोलियो में मजबूती आएगी और यह मौजूदा कारोबार के लिए मददगार साबित होगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में