फ्यूचर एंटरप्राइज ने 2,911.51 करोड़ रुपये की कर्ज अदायगी में चूक की
फ्यूचर एंटरप्राइज ने 2,911.51 करोड़ रुपये की कर्ज अदायगी में चूक की
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) फ्यूचर एंटरप्राइज लिमिटेड (एफईएल) ने अपने ऋणदाताओं को 2,911.51 करोड़ रुपये का ऋण चुकाने में चूक की है।
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, 23 मार्च से 31 मार्च 2022 के बीच एफईएल की ओर से विभिन्न बैंकों के कंसोर्टियम एवं कर्जदाताओं को 2,911.51 करोड़ रुपये चुकाने थे।
कोविड से प्रभावित कंपनियों को बैंकों के कंसोर्टयम से मिलने वाली एकमुश्त पुनर्गठन योजना के तहत फ्यूचर समूह को 30 दिन की समीक्षा अवधि मिली थी। लेकिन वह इस अवधि में भी कर्ज चुका पाने में नाकाम रही।
कंपनी ने अपनी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी 30 दिन की समीक्षा अवधि में बैंकों/कर्जदाताओं के प्रति उपरोक्त देनदारी को पूरा करने में विफल रही।’’
एक अप्रैल को एफईएल ने शेयर बाजारों को इस चूक की जानकारी दी थी। हालांकि उसने यह भी कहा था कि उसके पास अभी 30 दिन की अवधि बाकी है।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम

Facebook



