मीडिया चैनल को लेकर गौतम अडानी का बड़ा बयान, मैनेजमेंट और संपादकीय में लक्ष्मण रेखा बरकरार रहेगी…जानें पूरी खबर
Gautam Adani statement about NDTV said We made separation between management and Editorial
Gautam Adani statement about NDTV: भारत के जाने माने मीडिया संस्थान NDTV की भागदौड़ अब उद्योगपति गौतम अडानी के हांथो में आ चुकी है। 2022 के साल अंत में हुए इस टेकओवर में आडानी ग्रुप ने मीडिया संस्थान पर निर्णायक पकड़ बना ली है। यानी अब न्यूज चैनल की व्यवस्था अडानी ग्रुप के हांथ में होने वाली है। इस बात जहां कई लोग खुश हैंं तो वहीं लोगों के मन आज भी सवाल है। कि क्या अब मीडिया संस्थान अपनी स्पस्टता और तटस्थता बनाऐ रखेगा कि इसमें व्यापारिक और राजनैतिक प्रभाव देखने को मिलेगा? इसी सवाल पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अड़नी का बयान सामने आया है।
दरशल एर इंटरव्यू में गौतम अडानी से NDTV से भी जुड़े सवाल पूछे गए। अडानी ग्रुप ने हाल ही में NDTV का टेकओवर किया है। उनसे पूछा गया कि क्या आप NDTV में भी अपने बाकी उद्योगों की तरह हस्तक्षेप नहीं करेंगे? आप संपादकीय आजादी को कैसे तय करेंगे?
Gautam Adani statement about NDTV इस सवाल के जवाब में गौतम अडानी ने कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा की एनडीटीवी विश्वसनीय, स्वतंत्र और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क रहेगा। मैनेजमेंट और संपादकीय में हमेशा एक लक्ष्मण रेखा रहेगी। हम चाहें तो इस पर लंबी बहस कर सकते हैं। जैसा कई और कर रहे हैं, लेकिन मेरा कहना है कि वक्त के साथ ये साफ हो जाएगा. तो हमें थोड़ा वक्त दें।
आपको जानकार हैरानी नहीं होगी कि बीते चैनल के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने अडानी ग्रुप के हांथो में प्रभार जाने के साथ ही रिजाइन कर दिया था।
Read More:भोजपुरी की इस हसीना ने जालीदार ब्रा में बरपाया कहर, तस्वीरें देख उड़ गए फैंस के होश

Facebook



