नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) गौतम सोलर मध्य प्रदेश में 4,000 करोड़ रुपये के निवश से पांच गीगावाट क्षमता का सौर सेल विनिर्माण संयंत्र लगाएगी।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह परियोजना ग्वालियर में 54 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। कंपनी पांच गीगावाट की कुल क्षमता वाले अत्याधुनिक टॉपकॉन सौर सेल का उत्पादन करेगी।
परियोजना के क्रियान्वयन का पहला चरण शुरू हो गया है। इसमें दो गीगावाट की सौर सेल निर्माण क्षमता स्थापित करना शामिल है।
यह कार्य वर्ष 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। पहले चरण के पूरा होने के बाद, गौतम सोलर दूसरे चरण के लिए पूंजी जुटाने को लेकर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। इसमें तीन गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता होगी।
कंपनी आने वाले समय में देश में सौर वेफर विनिर्माण में भी विस्तार की योजना बना रही है। इसका मकसद एक पूर्णतः एकीकृत सौर मूल्य श्रृंखला बनना है।
गौतम सोलर के निदेशक गौतम मोहनका ने कहा, ‘‘भारत में टॉपकॉन तकनीक से संचालित सबसे बड़ी सौर सेल विनिर्माण इकाइयों में से एक के माध्यम से, हम घरेलू सौर विनिर्माण को नई ऊंचाई पर ले जाने एवं आयात निर्भरता कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नजर वेफर से मॉड्यूल तक, भारत में सौर मूल्य श्रृंखलाओं का एकीकरण करने पर है। हम देश के ‘हरित ऊर्जा’ एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान में सशक्त योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
भाषा रमण अजय
अजय