जीसीपीएल का चालू वित्त वर्ष में तरल डिटर्जेंट ब्रांड गोदरेज फैब का राजस्व 500 करोड़ रुपये का लक्ष्य

जीसीपीएल का चालू वित्त वर्ष में तरल डिटर्जेंट ब्रांड गोदरेज फैब का राजस्व 500 करोड़ रुपये का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 02:16 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने अपने तरल (लिक्विड) डिटर्जेंट कारोबार गोदरेज फैब को चालू वित्त वर्ष (2025-26) में दोगुना से अधिक करने और 500 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर सीतापति ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा, कंपनी की हालिया वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने, घरेलू कीटनाशकों और अन्य क्षेत्रों में पोर्टफोलियो को प्रीमियम बनाने तथा पालतू जानवरों की देखभाल के अपने नए कारोबार को विकसित करने पर भी काम कर रही है।

सीतापति ने रिपोर्ट में कहा कि गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह की एफएमसीजी इकाई को “शुरुआती सफलता मिली है, और अब लक्ष्य वृद्धि के अगले स्तर को प्राप्त करना है।”

समूह की एफएमसीजी इकाई ने लगभग एक वर्ष पहले तेजी से बढ़ते तरल डिटर्जेंट खंड में प्रवेश किया था।

उन्होंने कहा, “एक और महत्वपूर्ण दांव गोदरेज फैब को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाना है। इसके लिए बेहतर वितरण, ज़्यादा परीक्षण और ज्यादा लक्षित संचार की ज़रूरत होगी।”

एक साल से भी कम समय में, गोदरेज फैब ने 250 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व रन-रेट (एआरआर) हासिल कर लिया है, जो जीसीपीएल के लिए एक ‘बड़ी जीत’ है, जिसने इस ब्रांड के साथ मुख्य वॉशिंग डिटर्जेंट क्षेत्र में प्रवेश किया था।

उन्होंने कहा, “यह संभवतः एक बहु-वर्षीय वृद्धि इंजन होगा और हमें एक बड़ी, कम-पहुंच वाली श्रेणी में नेतृत्व स्थापित करने में मदद करेगा।”

भाषा अनुराग अजय

अजय