जीईएम जल्द ही दर अनुबंध, वैश्विक निविदा सुविधाएं जोड़ेगा

जीईएम जल्द ही दर अनुबंध, वैश्विक निविदा सुविधाएं जोड़ेगा

जीईएम जल्द ही दर अनुबंध, वैश्विक निविदा सुविधाएं जोड़ेगा
Modified Date: May 19, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: May 19, 2025 5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) लचीलापन और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक खरीद पोर्टल पर जल्द ही दर अनुबंध और वैश्विक निविदा सुविधाओं को जोड़ने पर काम कर रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलहाल ये सुविधाएं जीईएम पोर्टल पर नहीं हैं।

वैश्विक निविदा कार्यक्षमता से अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ताओं या विदेशी विक्रेताओं से लेनदेन संभव हो सकेगा।

 ⁠

इसी तरह दर अनुबंध के तहत सरकारी खरीदार एक तय अवधि में पूर्व निश्चित कीमतों पर सामान और सेवाएं खरीद सकेंगे। ऐसे में बार-बार बोली लगाने की जरूरत कम हो जाएगी।

जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मिहिर कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इन सुविधाओं को जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि जीईएम के दायरे को और व्यापक बनाने के तरीकों पर विचार किया जा रहा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में