रत्न, आभूषणों का निर्यात मई में पांच प्रतिशत घटा: जीजेईपीसी |

रत्न, आभूषणों का निर्यात मई में पांच प्रतिशत घटा: जीजेईपीसी

रत्न, आभूषणों का निर्यात मई में पांच प्रतिशत घटा: जीजेईपीसी

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 08:33 PM IST, Published Date : June 14, 2024/8:33 pm IST

मुंबई, 14 जून (भाषा) मई में भारत का कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात सालाना आधार पर 4.97 प्रतिशत घटकर 20,713.37 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 21,795.65 करोड़ रुपये रहा था।

रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के आंकड़ों के मुताबिक, सोने के आभूषणों का कुल निर्यात मई 2024 में 13.1 प्रतिशत बढ़कर 5,507.71 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,807.71 करोड़ रुपये था।

चांदी के आभूषणों का निर्यात भी पिछले महीने बढ़कर 1,103.72 करोड़ रुपये हो गया, जो मई 2023 में 665.13 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था।

इस दौरान तराशे गये और पॉलिश किए गए हीरों का कुल सकल निर्यात 14,190.28 करोड़ रुपये से घटकर 12,270.54 करोड़ रुपये रह गया।

जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा, ‘‘भारत के रत्न और आभूषण क्षेत्र ने वैश्विक चुनौतियों के बावजूद उल्लेखनीय जुझारुपन और अनुकूलन दिखाया है। सोने और चांदी के आभूषण श्रेणियों में दर्ज वृद्धि भारतीय शिल्प कौशल और डिजाइन की स्थायी अपील को रेखांकित करती है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)