रत्न, आभूषण निर्यात 2022-23 में मामूली 2.48 प्रतिशत बढ़ा

रत्न, आभूषण निर्यात 2022-23 में मामूली 2.48 प्रतिशत बढ़ा

रत्न, आभूषण निर्यात 2022-23 में मामूली 2.48 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: April 18, 2023 / 07:52 pm IST
Published Date: April 18, 2023 7:52 pm IST

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) देश का रत्न और आभूषण निर्यात बीते वित्त वर्ष 2022-23 में मामूली 2.48 प्रतिशत बढ़कर 3,00,462.52 करोड़ रुपये रहा। महंगाई की ऊंची दर, रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन में लगभग छह महीने के लिये ‘लॉकडाउन’ जैसी वैश्विक चुनौतियों का असर निर्यात पर पड़ा है। जीजेईपीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात 2,93,193.19 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने एक बयान में कहा कि मार्च 2023 में रत्न और आभूषणों का कुल निर्यात 23.75 प्रतिशत घटकर 21,501.96 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले साल इसी महीने में यह 28,198.36 करोड़ रुपये था।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, “भारत के रत्न और आभूषण उद्योग ने वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में मजबूती दिखाई है। अमेरिका में मुद्रास्फीति, रूस-यूक्रेन युद्ध और प्रमुख बाजार-चीन में लगभग छह महीने तक ‘लॉकडाउन’ के बावजूद, इस उद्योग का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।’’

शाह ने कहा कि कुल रत्न और आभूषण निर्यात 2022-23 में सालाना आधार पर 2.48 प्रतिशत बढ़कर 3,00,462.52 करोड़ रुपये का हो गया।

वित्त वर्ष 2022-23 ( अप्रैल 2022 – मार्च 2023) में तराशे और पॉलिश किए गए हीरों का कुल निर्यात पिछले वर्ष के 1,82,111.14 करोड़ रुपये की तुलना में 2.97 प्रतिशत घटकर 1,76,696.95 करोड़ रुपये रहा।

शाह ने कहा, ‘‘वैश्विक चुनौतियों ने संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन सहित भारत के प्रमुख बाजारों में हीरों की मांग को प्रभावित किया। लेकिन यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ क्षेत्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि, विशेष रूप से चीन और सुदूर पूर्व एशिया में स्थिति में सुधार के साथ, आने वाले महीनों में हीरा क्षेत्र में स्थिरता लौटने की उम्मीद है।

आंकड़ों के अनुसार 2022-23 में सोने के आभूषणों का निर्यात इससे पिछले वर्ष के 68,062.41 करोड़ रुपये की तुलना में 11.13 प्रतिशत बढ़कर 75,635.72 करोड़ रुपये रहा।

जीजेईपीसी ने कहा कि आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान चांदी के आभूषणों का निर्यात 16.02 प्रतिशत बढ़कर 23,492.71 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में निर्यात 20,248.09 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में