जनरल अटलांटिक ने 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी ली
जनरल अटलांटिक ने 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी ली
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) वैश्विक निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की रिटेल शाखा रिलायंस रिटेल में 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3,675 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जनरल अटलांटिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश करेगी।
ये भी पढ़ें: कर्ज के बोझ से परेशान किसान ने की आत्महत्या, फसल खराब होने से परेशान था अन्नदाता
रिलायंस रिटेल में इस महीने की शुरुआत में अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने 7,500 करोड़ रुपये निवेश करके 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी और वैश्विक निजी इक्विटी फर्म केकेआर ने 5,550 करोड़ रुपये निवेश करके 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। इस तरह एक महीने के अंदर रिलायंस रिटेल में यह तीसरा निजी इक्विटी निवेश है।
इस लेनदेन के तहत रिलायंस रिटेल की कीमत 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई।
ये भी पढ़ें: BSP विधायक रामबाई का दावा- 15 सीट जीते तो हम बना लेंगे सरकार, फिर ब…
आरआईएल ने एक बयान में कहा कि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सहायक कंपनी में जनरल अटलांटिक का दूसरा निवेश है और इससे पहले वह जियो प्लेटफार्म्स में 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

Facebook



