जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात में 463 करोड़ रुपये की सौर संयंत्र परियोजना का मिला ठेका

जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात में 463 करोड़ रुपये की सौर संयंत्र परियोजना का मिला ठेका

जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात में 463 करोड़ रुपये की सौर संयंत्र परियोजना का मिला ठेका
Modified Date: July 29, 2024 / 10:38 am IST
Published Date: July 29, 2024 10:38 am IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात के खावड़ा आरई पावर पार्क में सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए 463 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी के बयान के अनुसार, जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात के कच्छ के रण में खावड़ा आरई पावर पार्क में 463 करोड़ रुपये के सौर संयंत्र की इंजीनियरिंग, डिजाइन, खरीद, स्थापना, परीक्षण तथा उसे चालू करने का ठेका मिला है।

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की सोलर ईपीसी (इंडिया) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिल्पा उरहेकर ने कहा, ‘‘ यह ठेका जेनसोल की परियोजना प्रबंधन क्षमताओं और निष्पादन विशेषज्ञता के नेतृत्व में विश्वास दर्शाता है…हम वर्तमान में करीब एक गीगावाट की कुल क्षमता वाले कई प्रमुख ग्राहकों के लिए सौर परियोजनाओं का निष्पादन कर रहे हैं।’’

 ⁠

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना 2012 में की गई। यह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है, जो सौर ऊर्जा इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) सेवाओं के साथ-साथ इलेक्ट्रिक परिवहन समाधानों में विशेषज्ञता रखती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में