जर्मनी की लिंडे, टाटा समूह ने भारत के लिए 24 ऑक्सीजन परिवहन टैंक हासिल किए

जर्मनी की लिंडे, टाटा समूह ने भारत के लिए 24 ऑक्सीजन परिवहन टैंक हासिल किए

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) जर्मनी की कंपनी लिंडे समूह की भारतीय इकाई ने एक बयान में कहा कि उसने और टाटा समूह ने भारत में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने के लिए 24 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक हासिल किए हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘इस राष्ट्रीय जरूरत में योगदान करने के लिए लिंडे इंडिया ने टाटा समूह और भारत सरकार के साथ हाथ मिलाया है, ताकि देश भर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की उपलब्धता बढ़ाने के उपाय किए जा सकें।’’

मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लिंडे इंडिया ने टाटा समूह के साथ साझेदारी में अंतरराष्ट्रीय सूत्रों से 24 क्रायोजेनिक टैंक हासिल किए हैं, ताकि मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन सुनिश्चित किया जा सके।

बयान के मुताबिक, ‘‘ये कंटेनर वायुमार्ग से भारत के पूर्वी हिस्से में पहुंचे हैं, जहां से लिंडे उन्हें अपने एलएमओ संयंत्र तक ले जाएगा। लिंडे के संयंत्र में ये क्रायोजेनिक आईएसओ कंटेनर एलएमओ के उपयोग के लिए तैयार और प्रमाणित किए जाएंगे।’’

प्रत्येक कंटेनर की क्षमता 20 टन तरल आक्सीजन की है।इनका इस्तेमाल आक्सीजन इकाइयों से तरल आक्सीजन भरा कर अस्पतालों तक पहुंचाने में किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वह वर्तमान महामारी के शुरू होने के समय से ही उद्यमों के साथ साझेदारी कर चिकित्सकीय आक्सीजन की आपूर्ति तेज करने के नए नए उपाय करने में लगी है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर