Gharelu Gas Cylinder ki Kimat: घरेलू गैस सिलेंडर 150 रुपए सस्ता! होली से पहले बड़ी सौगात, फटाफट करें बुकिंग
Gharelu Gas Cylinder ki Kimat: घरेलू गैस सिलेंडर 150 रुपए सस्ता! होली से पहले बड़ी सौगात, फटाफट करें बुकिंग
Free Cylinder Scheme
नई दिल्ली: Gharelu Gas Cylinder ki Kimat लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार समाज के हर वर्ग को सौगात देने में लगी हुई है। पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर होली की सौगात दी। फिर आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती कर पूरे देश को एक साथ सौगात दे दी। लेकिन इस बीच होली से पहले घरेलू महिलाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जी हां रसोई गैस आप अब घरेलू गैस सिलेंडर 150 रुपए तक कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Gharelu Gas Cylinder ki Kimat दरअसल GoPaisa पैसा की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर खास ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत घरेलू गैस सिलेंडर पर 150 रुपए तक की छूट मिल रही है। यानि 874 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर 724 रुपए में ले सकते हैं। यानि आपको 150 रुपए कैशबैक मिलेगा। बता दें ये ऑफर खास तौर से उन ग्राहकों के लिए है तो पहली बार GoPaisa से सिलेंडर बुक कर रहे हैं। साथ ही कैशबैक सिलेंडर डिलीवर होने के बाद ही मिलेगा।
ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ
- अपने GoPaisa खाते में साइनअप या लॉगिन करें
- ‘ग्रैब डील’ बटन पर क्लिक करें
- आपको अमेज़न ऑफर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी दर्ज करें
- बुकिंग के लिए भुगतान करें या नई बुकिंग करें
- आपको गैस प्रदाता से बुकिंग आईडी मिल जाएगी
- आपके दरवाजे पर वितरक से डिलीवरी प्राप्त हुई और आपका GoPaisa ‘कैशबैक/रिवार्ड्स’ 96 घंटों के भीतर स्वचालित रूप से ट्रैक किया जाएगा।
(नोट: इसे केवल तभी ट्रैक किया जाएगा जब खरीदारी के समय ‘कैशबैक/रिवार्ड’ उपलब्ध हो।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



