ग्लेनमार्क को चौथी तिमाही में छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 233.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

ग्लेनमार्क को चौथी तिमाही में छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 233.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

ग्लेनमार्क को चौथी तिमाही में छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 233.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: May 29, 2021 9:01 am IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दवा कंपनी ग्लेनमार्क फॉर्मास्यूटिकल्स को 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई आखिरी तिमाही में छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 233.87 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ । बेहतर बिक्री के सहारे कंपनी ने यह लाभ अर्जित किया।

वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में इसे 220.30 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शुक्रवार को एक नियामकीय सूचना में कहा कि मार्च 2021 तिमाही में कारोबार से उसे 2,859.9 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ जो मार्च 2020 में 2,767.5 करोड़ रुपए था।

 ⁠

पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी ने कुल 970.1 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह 776 करोड़ रुपए था।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी ने कुल 10,943.9 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10.641 करोड़ रुपए था।

ग्लेनमार्क के चैयरमैन और प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्डान्हा ने कहा, ‘हमने कोविड-19 से पैदा हुई कारोबार संबंधी चुनौतियों के बावजूद इस साल स्थिर प्रदर्शन किया। हमने कोविड-19 के शुरू होते ही अपने शीर्ष ब्रैंड फैबिफ्लू के साथ भारत में इसके खिलाफ जंग में आगे बढ़कर नेतृत्व किया।’

कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर 2.50 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में