वैश्विक चिप आपूर्ति की कमी दूर करने में लग सकते हैं कुछ साल: इंटेल सीईओ

वैश्विक चिप आपूर्ति की कमी दूर करने में लग सकते हैं कुछ साल: इंटेल सीईओ

वैश्विक चिप आपूर्ति की कमी दूर करने में लग सकते हैं कुछ साल: इंटेल सीईओ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: May 31, 2021 8:01 am IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) वैश्विक चिप विनिर्माता इंटेल ने सोमवार को कहा कि अर्धचालक पारिस्थितिकी तंत्र में आपूर्ति की कमी को दूर करने में कुछ साल लग सकते हैं, क्योंकि कोविड महामारी के दौरान इनकी मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

इंटेल के सीईओ पैट जेल्सिंगर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान घर से काम और पढ़ाई के चलते ‘‘अर्धचालकों की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है’’, जिसने दुनिया भर में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं पर भारी दबाव डाला है।

उन्होंने कंप्यूटेक्स कार्यक्रम के एक आभासी सत्र में कहा, ‘‘हम बाधाओं को दूर करने और मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने के लिए अपने साझेदारों के साथ मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं… हम इस नए युग में दुनिया की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए काम कर रहे हैं… लेकिन, उद्योग द्वारा निकट अवधि की बाधाओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाने के बावजूद पारिस्थितिकी तंत्र की बाधाओं और घटकों की कमी को पूरा करने में अभी कुछ साल लग सकते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले चार वर्षों में अपनी आंतरिक वेफर क्षमता को दोगुना किया है, और वह आपूर्ति श्रृंखला की मदद के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

कंप्यूटर से लेकर संचार उपकरणों, परिवहन प्रणालियों, बुनियादी ढांचे तक, हर चीज में अर्धचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में