मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) वैश्विक स्तर पर सोने की मांग 2025 में 5,000 टन से अधिक होकर एक नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
डब्ल्यूजीसी की ‘2025 की स्वर्ण मांग के रुझान’ रिपोर्ट के अनुसार, कुल सोने की मांग 2025 में 5,002 टन के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई, जो पिछले वर्ष 4,961.9 टन थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से निवेश मांग में तेज उछाल के कारण हुई, जो 2025 में बढ़कर 2,175.3 टन हो गई जबकि यह 2024 में 1,185.4 टन थी।
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उपभोक्ता मांग दो प्रतिशत बढ़कर 1,345.3 टन हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,318.5 टन थी।
डब्ल्यूजीसी की वरिष्ठ बाजार विश्लेषक लुईस स्ट्रीट ने कहा, ‘‘वर्ष 2025 में सोने की मांग में जबर्दस्त उछाल और कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई। ऐसे माहौल में जहां आर्थिक और भू-राजनीतिक जोखिम नई सामान्य स्थिति बन चुके हैं उपभोक्ताओं और निवेशकों दोनों ने सोना खरीदा और उसे अपने पास बनाए रखा।’
भाषा योगेश अजय
अजय