Sex Racket in Prayagraj / Image: FIle
प्रयागराज: Sex Racket in Prayagraj देश के बड़े बड़े शहरों में देह व्यापार का धंधा तेजी से फैल रहा है। महानगरों के साथ-साथ अब यह कारोबार कस्बों और औद्योगिक इलाकों तक भी पहुंच चुका है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने चार युवतियों के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद ये बड़ी कार्रवाई की है।
Prayagraj Sex Racket News मिली जानकारी के अनुसार, मामला कीडगंज इलाके का है। दरअसल, यहां कब्रस्तिान के पास एक गली में पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने यहां एक घर में छापेमारी की। पुलिस की अचानक छापेमारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को आता देख मौजूद लोग भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार की गई सभी युवतियां और युवक प्रयागराज के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यहां पिछले कई दिनों से सैक्स रैकेट का कारोबार चल रहा था। इस पर स्थानीय लोगों को लगातार अवैध गतिविधि का शक हो रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। तब जाकर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।