(lPhone Air 2/ Image Credit: X)
नई दिल्ली: iPhone air 2 Price in India ऐप्पल ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 17 सीरीज के साथ अल्ट्रा-स्लिम आईफोन एयर को लॉन्च किया था। यह फोन अपने पतले डिजाइन और प्रीमियम लुक के कारण चर्चा में रहा, लेकिन बिक्री के मामले में यह उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पाई। अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस साल सितंबर में इसका अगला वेरिएंट iPhone Air 2 लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि ऐप्पल इस बार पिछले मॉडल की कमियों से सीख लेते हुए कई बड़े और जरूरी अपग्रेड्स देने की तैयारी में है, ताकि यह फोन ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित कर सके।
आईफोन एयर 2 में ऐप्पल का नया A20 Pro चिपसेट दिए जाने की संभावना है। खास बात यह है कि यह प्रोसेसर 2-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित हो सकता है। इससे फोन की परफॉर्मेंस तेज होगी और पावर एफिशिएंसी भी काफी बेहतर हो जाएगी। पिछले आईफोन एयर में बैटरी लाइफ को लेकर यूजर्स ने शिकायत की थी। नए प्रोसेसर की मदद से न सिर्फ स्पीड बढ़ेगी, बल्कि बैटरी भी ज्यादा समय तक चलेगी, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा।
मौजूदा आईफोन एयर में रियर साइड पर सिर्फ एक कैमरा दिया गया है। वहीं आईफोन एयर 2 में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। इससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर होगा। खासकर लैंडस्केप और ग्रुप फोटो लेने वालों के लिए यह बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है। डुअल कैमरे की वजह से ज्यादा यूजर्स इस फोन की तरफ आकर्षित हो सकते हैं।
iPhone Air 2 में ऐप्पल नई CoE टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इससे OLED डिस्प्ले और भी पतला हो जाएगा। मौजूदा आईफोन एयर की मोटाई करीब 5.6mm है, जबकि नया मॉडल इससे थोड़ा और स्लिम हो सकता है। पतला डिस्प्ले फोन को हल्का और ज्यादा प्रीमियम फील देगा। साथ ही स्क्रीन की क्वालिटी भी बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे वीडियो देखने और गेम खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा।
आईफोन एयर में 3,149mAh की बैटरी दी गई थी और ऐप्पल ने इसके साथ मैगसेफ बैटरी पैक का विकल्प भी दिया था। लेकिन iPhone Air 2 में बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है, जिससे अलग से बैटरी पैक की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा सबसे बड़ा सरप्राइज इसकी कीमत हो सकती है। फिलहाल भारत में आईफोन एयर की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया मॉडल लगभग 10,000 रुपये सस्ता लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी कंपनी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।