ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ को दूसरे दिन 49 प्रतिशत अभिदान मिला

ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ को दूसरे दिन 49 प्रतिशत अभिदान मिला

ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ को दूसरे दिन 49 प्रतिशत अभिदान मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: November 4, 2022 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को निर्गम के दूसरे दिन तक 49 प्रतिशत अभिदान मिला है।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ के तहत की गई 4,67,42,397 शेयरों की पेशकश पर 2,30,07,600 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड को 96 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 56 प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 25 प्रतिशत अभिदान मिला है।

 ⁠

आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये गए हैं। इसके अलावा इसमें 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 319 से 336 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।

ग्लोबल हेल्थ ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 662 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी को मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 2,206 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में