‘भविष्य के शहर’ बेंगलुरु में निवेश के लिए आगे आएं वैश्विक निवेशकः शिवकुमार

'भविष्य के शहर' बेंगलुरु में निवेश के लिए आगे आएं वैश्विक निवेशकः शिवकुमार

‘भविष्य के शहर’ बेंगलुरु में निवेश के लिए आगे आएं वैश्विक निवेशकः शिवकुमार
Modified Date: January 21, 2026 / 07:10 pm IST
Published Date: January 21, 2026 7:10 pm IST

दावोस, 21 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को वैश्विक उद्योग जगत और उद्यमियों से बेंगलुरु को ‘भविष्य का शहर’ बताते हुए वहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

शिवकुमार ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “बेंगलुरु में बेहतरीन मौसम, संस्कृति और विश्वस्तरीय मानव संसाधन उपलब्ध हैं। मैं आप सभी को बेंगलुरु आने का आमंत्रण देता हूं।”

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लगभग 500 फॉर्च्यून कंपनियां कार्यरत हैं और वैमानिकी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रतिभाएं उपलब्ध हैं।

 ⁠

उपमुख्यमंत्री ने कर्नाटक में स्वास्थ्य शिक्षा की स्थिति का भी उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में 70 मेडिकल कॉलेज हैं जो हर साल करीब 1.5 लाख स्वास्थ्य पेशेवर तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “साथ आना एक शुरुआत है, साथ रहना प्रगति है और मिलकर काम करना सफलता है। आइए हम सभी मिलकर आगे बढ़ें।”

दुनिया के प्रौद्योगिकी केंद्रों की तुलना करते हुए शिवकुमार ने कहा, “कैलिफोर्निया में लगभग 13 लाख इंजीनियर हैं जबकि एशिया की ‘आईटी राजधानी’ बेंगलुरु में करीब 25 लाख इंजीनियर हैं। यही बेंगलुरु की ताकत है। इसी वजह से वैश्विक निवेशक और उद्योगपति इस शहर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।”

शिवकुमार ने कहा, “कर्नाटक में दक्ष प्रशासन है और हम निवेशकों को पूर्ण सहयोग देंगे। हम दूसरे एवं तीसरे दर्जे के शहरों में भी परिवहन संपर्क और अवसंरचना को मजबूत कर रहे हैं।”

शिवकुमार ने भारत को अगले 25 वर्षों की वृद्धि के लिए तैयार प्रतिभा-संपन्न देश बताते हुए कहा, “भारत की शहरी आबादी लगभग 40 प्रतिशत हो चुकी है और अगले 25 वर्षों में यह 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। हम इस वृद्धि के लिए आवश्यक तैयारियां कर रहे हैं।”

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में