नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के दूसरे दिन मंगलवार को 1.09 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अनुसार, आईपीओ के तहत 77.49 लाख शेयर की पेशकश पर 84.23 लाख शेयर के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 1.45 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की श्रेणी को 1.65 गुना का अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) की श्रेणी में सबसे कम चार प्रतिशत का अभिदान मिला है।
ग्लोबल सरफेसेस ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों को 46.49 करोड़ रुपये जुटाये थे।
भाषा रिया रमण
रमण