गोएयर ने सऊदी अरब से यात्रियों की स्वेदश वापसी के लिए चलायी 200 से अधिक चार्टर उड़ानें

गोएयर ने सऊदी अरब से यात्रियों की स्वेदश वापसी के लिए चलायी 200 से अधिक चार्टर उड़ानें

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) गोएयर ने सऊदी अरब से 37,000 से अधिक यात्रियों की स्वदेश वापसी के लिए 200 से ज्यादा चार्टर उड़ानों का परिचालन किया। यह उड़ानें 10 जून से चार सितंबर के बीच विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों के लिए चलायी गयीं।

वाडिया समूह की इस निजी विमानन कंपनी ने 10 जून से लोगों की स्वदेश वापसी उड़ानें शुरू की थी। बाद में वंदे भारत मिशन के साथ मिलकर कंपनी ने अपना परिचालन धीरे-धीरे बढ़ाया। साथ में निजी अंतरराष्ट्रीय चार्टर उड़ानों का भी संचालन किया।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा सऊदी अरब के तीन शहर दम्माम, रियाध और जेद्दाह से देश के 11 हवाईअड्डों के लिए 203 चार्टर उड़ानों का परिचालन किया गया। 10 जून से चार सितंबर के बीच चली इन उड़ानों से कुल 37,016 लोगों की स्वदेश वापसी हुई।

दम्माम से ये उड़ानें 10 जून, रियाध से 11 जून से शुरू हुईं। जबकि जेद्दाह से यह 30 जुलाई को ही चल सकी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने कहा, ‘‘सऊदी अरब से लोगों की स्वदेश वापसी में मदद की कोशिशों के तहत कंपनी ने 87 दिनों में रिकॉर्ड 200 से अधिक चार्टर उड़ानों का सफलतापूर्वक संचालन किया।’’

भाषा शरद मनोहर

मनोहर