गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में 10 जमीन के टुकड़ों का अधिग्रहण किया |

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में 10 जमीन के टुकड़ों का अधिग्रहण किया

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में 10 जमीन के टुकड़ों का अधिग्रहण किया

:   Modified Date:  May 20, 2024 / 04:53 PM IST, Published Date : May 20, 2024/4:53 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कारोबार का विस्तार करने की मंशा के साथ पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की आवासीय परियोजनाएं बनाने के लिए 10 जमीन के टुकड़ों का अधिग्रहण किया है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने निवेशकों के समक्ष प्रस्तुति में बताया कि उसने ‘‘ 21,225 करोड़ रुपये के अपेक्षित भविष्य के बुकिंग मूल्य के साथ 10 नई परियोजनाएं जोड़ी हैं।’’

गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने निवेशकों के साथ बैठक में कहा कि व्यावसायिक वृद्धि के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है और अगर सही अवसर मिले तो कंपनी अधिक भूमि का अधिग्रहण करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम बड़े अवसर देखें, तो निश्चित रूप से 20,000 करोड़ रुपये ऊपरी सीमा नहीं है। हमने पिछले वर्षों में ऐसा देखा है, जैसे वित्त वर्ष 2022-23 में जहां मुझे लगता है कि 15,000 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था, अंत में 35,000 करोड़ या उससे अधिक का निवेश हुआ।’’

गोदरेज ने कहा, ‘‘ इसलिए निश्चित तौर पर मैं इस 20,000 करोड़ रुपये को ऊपरी सीमा नहीं मानता। हम उम्मीद करेंगे कि अगर हमें सही अवसर मिले तो हम इससे आगे निकल जाएंगे।’’

वित्त वर्ष 2023-24 में अधिग्रहीत 10 भूखंड में से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चार, बेंगलुरु तथा हैदराबाद में दो-दो और कोलकाता तथा नागपुर एक-एक भूखंड शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 725.27 करोड़ रुपये हो गया। आय बढ़कर 4,334.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 1.25 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र वितरित किया। इसे 2024-25 में 1.5 करोड़ वर्ग फुट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)