गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 1,300 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य से आवासीय परियोजना के लिए जमीन खरीदी |

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 1,300 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य से आवासीय परियोजना के लिए जमीन खरीदी

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 1,300 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य से आवासीय परियोजना के लिए जमीन खरीदी

:   Modified Date:  March 14, 2024 / 10:35 AM IST, Published Date : March 14, 2024/10:35 am IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने 1,300 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता के साथ एक आवास परियोजना विकसित करने के लिए हैदराबाद में लगभग तीन एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 3,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 350 करोड़ रुपये में 12.5 एकड़ जमीन खरीदकर हैदराबाद संपत्ति बाजार में कदम रखा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका हैदराबाद में दूसरा भूमि अधिग्रहण है।

इस भूमि पर कुल विकास क्षमता लगभग 12 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र है जिसमें मुख्य रूप से प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट शामिल हैं।

कंपनी को इस आगामी नई परियोजना से 1,300 करोड़ रुपये की बिक्री होने की उम्मीद है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने विक्रेता का नाम और इस नए भूमि अधिग्रहण के सौदे का मूल्य नहीं बताया।

भाषा अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)