गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2,000 करोड़ रुपये की आवास परियोजना के लिए पुणे में जमीन खरीदी
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2,000 करोड़ रुपये की आवास परियोजना के लिए पुणे में जमीन खरीदी
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने पुणे में लगभग 2,000 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व वाली आवास परियोजना के निर्माण के लिए 8.5 एकड़ भूमि खरीदी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पुणे के महालुंगे में सीधे खरीद के माध्यम से 8.5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने कहा, ”प्रस्तावित विकास में मुख्य रूप से समूह आवास परियोजना शामिल होगी और इसमें लगभग 21 लाख वर्ग फुट की विकास क्षमता होने की उम्मीद है। इसकी अनुमानित राजस्व क्षमता 2,000 करोड़ रुपये होगी।”
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ गौरव पांडे ने कहा, ”पुणे भारत के सबसे जीवंत शहरी केंद्रों में एक है, जो मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास और तेजी से बढ़ते वाणिज्यिक केंद्रों से प्रेरित है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


