गोदरेज प्रॉपर्टीज चालू वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये राजस्व संभावना वाले भूखंड खरीदेगी
गोदरेज प्रॉपर्टीज चालू वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये राजस्व संभावना वाले भूखंड खरीदेगी
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय मांग को मजबूत मानते हुए चालू वित्त वर्ष में करीब 30,000 करोड़ रुपये राजस्व की संभावना वाली कई भूखंड खरीदने की योजना बनाई है। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में नए भूखंडों का अधिग्रहण तेज रहा है और दूसरी छमाही के लिए भी स्थिति मजबूत दिख रही है।
रियल एस्टेट कंपनी ने हाल ही में घोषित किया था कि वह 20,000 करोड़ रुपये के कारोबार विकास लक्ष्य को पार कर चुकी है।
पिरोजशा ने कहा, ‘जमीन बाजार में मौजूद तेजी को देखते हुए लक्ष्य सावधानी से तय किए जाते हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में हमारा कम-से-कम 30,000 करोड़ रुपये की सकल राजस्व संभावना वाले जमीन सौदे करने का अनुमान है।’
कंपनी ने हाल ही में नागपुर में 75 एकड़ जमीन खरीदी है, जहां लगभग 755 करोड़ रुपये की परियोजना विकसित की जाएगी। इसी महीने इसने दक्षिण बेंगलुरु में 30 एकड़ जमीन खरीदकर 3,500 करोड़ रुपये की टाउनशिप परियोजना लाने की भी घोषणा की।
पिरोजशा ने बताया कि पहली छमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 15,587 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही उन्होंने समूचे वित्त वर्ष के लिए 32,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा जताया।
कंपनी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई एमएमआर, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कई शहरों में आवासीय परियोजनाओं के विकास से जुड़ी हुई है।
भाषा प्रेम रमण
रमण


Facebook


