Gold-Silver Price : सोने-चांदी के दामों ने फ‍िर बनाया नया र‍िकॉर्ड, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा भाव 

Gold-Silver Price Today: चार द‍िन पहले भी 9 जनवरी को सोने ने अगस्‍त 2020 के र‍िकॉर्ड को तोड़ा था। 2020 में सोना 56,200 रुपये के हाई तक गया था, लेक‍िन इस बार यह इससे भी पार न‍िकल गया और 56259 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम का र‍िकॉर्ड बनाया।

  •  
  • Publish Date - January 13, 2023 / 05:36 PM IST,
    Updated On - January 13, 2023 / 05:36 PM IST

Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। चार द‍िन बाद सोने के रेट ने फ‍िर से र‍िकवरी की है और यह प‍िछले र‍िकॉर्ड से केवल 5 रुपये दूर है। चार द‍िन पहले भी 9 जनवरी को सोने ने अगस्‍त 2020 के र‍िकॉर्ड को तोड़ा था। 2020 में सोना 56,200 रुपये के हाई तक गया था, लेक‍िन इस बार यह इससे भी पार न‍िकल गया और 56259 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम का र‍िकॉर्ड बनाया। हालांक‍ि, 9 जनवरी के बाद इसमें मामूली ग‍िरावट देखी गई थी, लेक‍िन यह 56 हजार के पार ही रहा। दूसरी तरफ मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों के रेट में शुक्रवार को तेजी देखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर गदर मचाने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार, खिलौनों से खेलने की उम्र में कर गई ये कांड

MCX पर सोने-चांदी के दामों में तेजी

Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में चांदी प‍िछले द‍िनों 70,000 रुपये तक पहुंच गई थी, लेक‍िन अब इसमें भी टूट देखी जा रही है। आने वाले द‍िनों में गोल्‍ड और स‍िल्‍वर दोनों और तेजी की उम्‍मीद बनी हुई है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार दोपहर में सोना 305 रुपये की तेजी के साथ 56180 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 118 रुपये की तेजी के साथ 68761 रुपये पर ट्रेड कर कर रही है। इससे पहले सेशन में चांदी 68643 रुपये और सोना 55875 रुपये पर बंद हुआ था।

जरा सी बात पर भड़का सनकी, दो लोगों पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, फिर जो हुआ..

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में म‍िला जुला रुख द‍िखाई द‍िया। सोने में तेजी और चांदी में ग‍िरावट देखी गई। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 157 रुपये की तेजी के साथ 56254 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के भाव में भी ग‍िरावट रही और यह 125 रुपये टूटगर 67848 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई। गुरुवार को चांदी 67963 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी। शुक्रवार के कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56029 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51529 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42191 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को 24 कैरेट वाला गोल्‍ड 56097 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर कारोबार करके बंद हुआ था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें